देहरादून, जनवरी 1 -- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को डोभालवाला स्थित कैप्टन प्रतीक आचार्य राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में मातृशक्ति द्वारा पहली बार आयोजित रामलीला का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। मंत्री गणेश जोशी रामलीला के प्रथम दिवस भगवान गणेश की आरती में सम्मिलित हुए और प्रभु श्रीराम से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रामलीला का प्रत्येक पात्र हमें जीवन में मर्यादा, सत्य, कर्तव्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर निर्मला जोशी, अध्यक्ष लक्ष्मी मलासी, उपाध्यक्ष सुनीता जोशी, सचिव कमला देवी, सह-सचिव लक्ष्मीदत्त, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, पार्षद मोहन बहुगुणा, भूपेंद्र कठैत, भावना चौधरी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...