नैनीताल, नवम्बर 24 -- भवाली। क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे गुलदार के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। शाम होते ही लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। इसी बीच डोब ल्वेशाल ग्रामसभा में गुलदार ने सोमवार को ग्रामीण संजय कुमार की गाय को मार डाला। ग्रामीण उमेश चंद्र, राजेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार और हरीश ने बताया कि घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में लगातार गुलदार की गतिविधियों से लोगों में भय का माहौल है। उन्होंने विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में कैमरा ट्रैप लगाने और गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...