चम्पावत, मई 22 -- लोहाघाट। बाराकोट के डोबाभागू गांव में गुलदार ने दुधारू गाय को मौत के घाट उतार दिया। गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत है। उन्होंने गुलदार पकड़ने की मांग की है। ग्रामीण जगदीश तिवारी, हेमा तिवारी ने बताया कि गुलदार ने घर के पास ही सावित्री देवी की दुधारू गाय को निवाला बना लिया। ग्रामीणों ने गुलदार पकड़ने और पीड़ित महिला को मुआवजा देने की मांग की है। इधर वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया। रायनगर चौड़ी में भी गुलदार की दहशत बनी हुई है। रेंजर दीप जोशी ने बताया पिंजरा लगाने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया जा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...