चम्पावत, जुलाई 11 -- लोहाघाट। बाराकोट के डोबाभागू गांव के भनेरिया गोलू मंदिर और भूमिया मंदिर से अज्ञात चोरों ने 80 घंटिया चोरी कर ली। मंदिर के पुजारियों हीरा बल्लभ तिवारी और उमेश तिवारी ने लोहाघाट थाने में तहरीर देकर चोरी का पता लगाने की मांग की है। पुजारियों ने बताया कि भनेरिया गोलू देवता मंदिर और भूमिया मंदिर से चोरों ने करीब 80 घंटियां चोरी कर ली हैं। सभी घंटियां 10 से 15 किलो वजनी हैं। इधर बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीण पूर्णानंद तिवारी, जगदीश तिवारी, शेखर तिवारी, संजय तिवारी, उमेश चन्द्र, हरी दत्त तिवारी, प्रकाश तिवारी, कमलापति, दीपक जोशी, ललित प्रसाद, लक्ष्मण राम, दीपक तिवारी ने चोरी का खुलासा करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...