फतेहपुर, नवम्बर 30 -- जहानाबाद। शादी समारोह में सजावट का काम करने वाले बाइक सवार दो युवकों को घाटमपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक डेकोरेटर युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला सानी गढ़वा निवासी 23 वर्षीय सत्यम उर्फ गोलू यादव अपने साथी विपिन निवासी बिंदकी के साथ जहानाबाद-घाटमपुर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में सजावट का कार्य कर रहा था। कुछ सामान कम होने पर वह बाइक से सामान लेकर वापस गेस्ट हाउस जा रहा था तभी देर रात मदर डेयरी के पास विपरीत दिशा से आए अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर दूर जा गिरे। पुलिस दोनों घायलों को लेकर सीएचसी आई जहां डॉक्टरों ने सत्यम उर्फ गोलू को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे युवक का इलाज जारी है। थाना प्रभारी धीरेन्द्...