रिषिकेष, नवम्बर 13 -- डोईवाला विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सदस्यों की रिक्त 42 सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 20 नवंबर को मतदान कराया जाएगा, जबकि 22 नवंबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। गुरुवार को 12 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। शुक्रवार को नामांकन करने का अंतिम दिन है। एडीओ पंचायत राजेश नेगी ने बताया कि उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब तक 48 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री की जा चुकी है, जबकि 12 उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार नामांकन पत्र 14 नवंबर जमा कर सकेंगे, 15 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 16 नवंबर को नाम वापसी और चुनाव प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। बताया कि 20 ...