रिषिकेष, अगस्त 7 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट के धराली आपदा को लेकर दिए बयान पर गुरुवार को डोईवाला में कांग्रेसी बिफर गए। सांसद द्वारा आपदा को 'छोटी बात कहने पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया और पुतला फूंक कर अपने गुस्से का इजहार भी किया। कहा कि राज्य में भाजपा कितनी संवेदनहीन है, इसका प्रमाण सांसद का यह बयान है। गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ता जौलीग्रांट स्थित श्रीदेव सुमन चौक पहुंचे। नगर अध्यक्ष करतार सिंह नेगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार विकास के नाम पर पहाड़ों को तबाह कर रही है। आपदा में जब लोग जान गवां रहे हैं, तो भाजपा के नेता सांत्वना देने की बजाय उनका अपमान कर रहे हैं। गन्ना समिति के पूर्व अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि विकास के नाम पर पहाड़ के लोगों की बलि नहीं चढ़ने देंगे, जिस लापरवाही से निर्माण हो रहे हैं, उसका...