रिषिकेष, मई 29 -- खतौनियों में अंश निर्धारण का कार्य सौंपने के विरोध समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर डोईवाला तहसील में लेखपालों ने प्रदर्शन किया। कार्य बहिष्कार कर उन्होंने मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। जिला स्तरीय प्रदर्शन में लेखपालों ने कहा कि प्रांतीय कार्यकारिणी को इस बाबत मांग व सुझाव पत्र भेजा जाएगा, जिसके माध्यम से आगे की रणनीति भी तय की जा सके। गुरुवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यबहिष्कार कर लेखपाल डोईवाला तहसील पहुंचे। धरना देकर प्रदर्शन करते हुए लेखपालों ने एकमत निर्णय कि अंश निर्धारण में जटिल खातों के कार्य को लेकर प्रांतीय कार्यकारिणी को मांग व सुझाव पत्र भेजा जाएगा, जिससे अंश निर्धारण के लिए कार्यशाला और संरक्षण प्रदान किया जा सके। एग्री स्टेक योजना के तहत डिजिटल पड़ताल कार्य के लिए जरूरी संसाधन ...