रिषिकेष, फरवरी 20 -- शहर को बरसों बाद भी एक अदद बस अड्डा नहीं मिल पाया है, जिससे स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं। अड्डा नहीं होने से कई बार अचानक चलती बस में चढ़ना पड़ता है, जिससे हादसे का खतरा भी बना रहता है। लच्छीवाला में पांच साल पहले बस स्टॉप बनाने की कवायद शुरू भी हुई, लेकिन आजतक यह योजना कागजों से जमीन पर नहीं उतर पाई है। स्थानीय निवासी बलविंदर सिंह बिंदा, दीपक रावत, उत्तम रौथाण, सुभाष चंद्र, सीताराम, गोपाल शर्मा, मनोज कांबोज आदि का कहना है कि डोईवाला, भनियावाला और देहरादून-हरिद्वार बाइपास मार्ग पर बसों के स्टॉपेज का स्थान निर्धारित करने की जरूरत है, जिससे यात्रियों को बस सेवा के लिए फजीहत न झेलनी पड़ी। डोईवाला में बस अड्डे की मांग बरसों से की जा रही है, लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी इस अहम जरूरत को लेकर गं...