रिषिकेष, फरवरी 12 -- डोईवाला में भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय नहीं होने से कार्यकर्ताओं को परेशानी हो रही है। ऐसे में भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से डोईवाला में भाजपा का कार्यालय खोलने की मांग की है। बुधवार को डोईवाला के भाजपाइयों ने इस बाबत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा, जिसमें पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी ने कहा कि डोईवाला में संगठन और चुनाव की बैठकों का दौर हमेशा चलता रहता है। केंद्र और राज्य के मंत्री एवं पदाधिकारी का भी डोईवाला आवागमन होता रहता है। ऐसे में क्षेत्र में भाजपा का कार्यालय नहीं होने से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बैठक और अन्य कार्यों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पूर्व प्रमुख नगीना रानी ने कहा कि डोईवाला में भाजपा कार्यालय नहीं होने से कार्यकर्ताओ को समस्या का सामना करना पड़ता...