रिषिकेष, अगस्त 10 -- नगर के व्यस्ततम डोईवाला चौक पर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था इन दिनों राम भरोसे है। यहां न तो पुलिसकर्मी ही तैनात किए जा रहे हैं और न ही होमगार्ड जवान नजर आ रहे हैं। इससे न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ रही है, बल्कि चौक पर बस व अन्य सवारी वाहन से आने-जाने वाले लोगों की भी सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। इसी चौक पर मुख्य बाजार होने के साथ ही कई बैंकों की शाखाएं भी है। जिसके चलते चौक पर पुलिसकर्मियों के नदारद होने से व्यापारियों को भी सुरक्षा का खतरा बना हुआ है। देहरादून-हरिद्वार की ओर यहां से होकर गुजरने वाला ट्रैफिक भी फंस रहा है, जिसे सुचारू करने के लिए जवान नहीं होने से लोगों को कभी स्लो ट्रैफिक, तो कभी जाम की वजह से दो-चार होना पड़ रहा है। व्यापारी पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग भी कर चुके हैं, मगर अभी तक इस दिशा में को...