रिषिकेष, दिसम्बर 20 -- किसानों को समय पर गन्ना मूल्य भुगतान किए जाने पर भाजपाइयों ने खुशी जताई। इसको लेकर शनिवार को उन्होंने डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह को सम्मानित किया। शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल के नेतृत्व में चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह को बुकें भेंट कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि 17 दिसंबर तक किसानों को लगभग 20 करोड़ 75 लाख रुपये का गन्ना भुगतान किया जा चुका है, जिससे क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिली है। भुगतान समय पर होने से किसानों में संतोष और विश्वास का माहौल बना है। कहा कि भाजपा सरकार किसान हितों के प्रति प्रतिबद्ध है। गन्ना भुगतान समय पर होना सरकार और चीनी मिल प्रबंधन की संवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक मजबूती भ...