रिषिकेष, अगस्त 5 -- आसमान से लगातार बरस रही आफत ने डोईवाला नगर की गलियों, मोहल्लों और मुख्य बाजारों को जलमग्न कर दिया है। मौसम की इस चुनौती से निपटने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। पालिका ने विशेष आपदा प्रबंधन के तहत पांच सुपरवाइजरों के अलावा 20 टीमें गठित की हैं, जिनमें हर टीम में पांच प्रशिक्षित सदस्य शामिल हैं। ये टीमें अलर्ट मोड में लगातार क्षेत्र का जायजा ले रही हैं। पालिका अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि बारिश पर नजर रखी जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में टीमें तैनात हैं और जेसीबी, पंप सेट, ट्रॉली, और आवश्यक राहत सामग्री मुहैया कराई गई है। बारिश के दौरान बिजली गिरने, पेड़ टूटने, जलभराव और सड़कों के धंसने जैसी घटनाओं पर तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं। जलभराव प्रभावित इलाकों में टीमें चौबीसों घ...