बरेली, मार्च 7 -- भमोरा। बुधवार की रात खेत से डोडा चोरी करने आए बाइक सवार चोर खुद को घिरता देखकर डोडा और बाइक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। नौगंवा ठाकुरान के ओमकार मौर्य ने बताया कि उसने अपने गांव के चंद्रसेन साहू के लाइसेंस पर अनुमति के अनुसार खेत में अफीम की फसल तैयार की है।बुधवार की रात साढ़े नौ बजे एक बाइक पर आये दो बाइक सवार लोगों ने खेत में खड़ी अफीम की फसल में घुसकर डोडा तोड़कर प्लास्टिक के कट्टे में भरना शुरू कर दिया। तभी टार्च की रोशनी देखकर फसलों की रखवाली और सिंचाई कर रहे किसानों राम सेवक, छप्पन सिंह, पवन कुमार आदि ने परिजनों को सूचना दी। किसानों के सहयोग से डोडा तोड़ने वाले चोरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू की। खुद को घिरता देखकर चोर फसलों में छिपते हुए बाइक और टूटा हुआ डोडा छोड़कर कटका भरत गां...