किशनगंज, जनवरी 1 -- पोठिया। निज संवाददाता मंगलवार की देर शाम पोठिया थाना क्षेत्र के सारोगोरा पंचायत अंतर्गत बाखोनाला गांव के समीप एक अज्ञात युवक का शव डोंक नदी के किनारे मिलने से ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पोठिया थाना को दी। देर शाम नदी में शव देखें जाने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी। शव की पहचान के लिए आसपास के गांव से सैकड़ो लोग डोंक नदी के किनारे पहुँचे लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। ईधर ग्रामीणों की सूचना पर पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन,एसआई सुजीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और नदी से शव को देर रात कड़ी मुशक्कत से बाहर निकाला। बुधवार को भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया शव नदी में तैरकर कहीं से आया है ऐसा प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल में शव को पहचान के लिए तीन दिनों तक रखा जायेगा। पोठिया थान...