पिथौरागढ़, मार्च 9 -- नगर निगम ने डीआरडीओ के सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हेमंत पांडे को सम्मानित किया। निगम सभागार में बीते दिनों हुए कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, मेयर कल्पना देवलाल ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ल्यूकोडर्मा और सोरायसिस की दवा का आविष्कारक कर डॉ. पांडे ने सीमांत का नाम रोशन किया है। यहां दर्जा राज्यमंत्री गणेश भंडारी, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...