काशीपुर, नवम्बर 18 -- काशीपुर। प्रो स्पोर्ट्स लीग की ओर से दिल्ली में 16 नवंबर को आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में काशीपुर के डॉ. हिंदाल समर नेचुरल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में मिस्टर इंडिया जीते है। जबकि मेंस सीनियर बॉडी बिल्डिंग चैंपियन शिप में दूसरा स्थान प्राप्त किया। पेशे से होम्योपैथिक डॉक्टर हिंदाल समर अपने पिता से उनके जसपुर बस स्टैंड के अंदर स्थित जिम में ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उनके पिता शकील आजमी भी मिस्टर वर्ल्ड, मिस्टर एशिया, पांच बार मिस्टर इंडिया व मिस्टर नार्थ इंडिया रह चुके हैं। डॉ. हिंदाल ने बताया कि वह मिस्टर एशिया की तैयारी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...