सहारनपुर, जुलाई 7 -- सहारनपुर। नागरिक सुरक्षा विभाग में रिक्त चल रहे डिप्टी चीफ वार्डन के पद पर डॉ. हंसराज सैनी की नियुक्ति कर दी गई है। जिलाधिकारी मनीष बंसल के अनुमोदन से उन्हें स्टाफ अधिकारी से पदोन्नत किया गया। उनकी नियुक्ति पर विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई। चीफ वार्डन राजेश जैन और डिप्टी कंट्रोलर कश्मीर सिंह ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। डॉ. हंसराज सैनी ने कहा कि वे ईमानदारी और निष्ठा के साथ नई जिम्मेदारी निभाएंगे। इस मौके पर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर दिनेश कुमार, स्टाफ अधिकारी अशोक कुमार सैनी, वसीम अख्तर, देवेन्द्र बंसल, डॉ जगजीवन सिंह राठौर, डॉ डीसी धीमान, डॉ मेहरबान अंसारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...