लखनऊ, दिसम्बर 9 -- एमिटी विश्वविद्यालय ने केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व, चिकित्सा शिक्षा में विशिष्ट योगदान तथा स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर काम करने के लिए मानद उपाधि प्रदान की है। डॉ. नित्यानंद सुप्रसिद्ध शिक्षिका, चिकित्सक तथा प्रशासक हैं। जिन्होंने केजीएमयू में नवाचार, उत्कृष्ट अनुसंधान तथा रोगी-केन्द्रित चिकित्सा सेवाओं को निरंतर बढ़ावा दिया है। यह सम्मान उनके अद्वितीय योगदान तथा राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर चिकित्सा विज्ञान और सार्वजनिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...