लखनऊ, अगस्त 10 -- त्रिवेणी नगर तृतीय में अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान की ओर से काव्य व सम्मान गोष्ठी का आयोजन किया गया। यहां संस्थान ने डॉ. सूरज बहादुर थापा को अनागत मार्तण्ड और डॉ. रीता चौधरी को अनागत कविता चंद्रिका सम्मान से नवाजा। मुख्य अतिथि कैप्टन सरोज सिंह, विशिष्ट अतिथि राम मूर्ति रहे। सरस अनागत काव्य गोष्ठी का संचालन प्रवीण कुमार पांडेय आवारा ने किया। इस दौरान संस्था अध्यक्ष डॉ. अजय प्रसून, डॉ. एलपी गुर्जर लखनवी, पंडित बेअदब लखनवी, राम राज भारती, स्वतंत्र कुमार शुक्ल, अजय तोमर अपनी रचनाएं सुनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...