मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर। डॉ. सुरेश प्रसाद को तिरहुत प्रमंडल का नया क्षेत्रीय अपर निदेशक (आरएडी) स्वास्थ्य बनाया गया है। तत्कालीन अपर निदेशक डॉ. सरिता शंकर के रिटायर होने के बाद डॉ. सुरेश को अपर निदेशक का प्रभार दिया गया है। शनिवार को आरएडी कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर डॉ. सरिता शंकर को विदाई दी गई। मौके पर पूर्व अपर निदेशक डॉ. ज्ञान शंकर, प्रमंडलीय अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी ऋतु राय, प्रमंडलीय लेखा प्रबंधक नरेश साहू, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक गजानंद, विभु तिवारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...