दरभंगा, मई 17 -- डीएमसीएच सर्जरी विभाग के प्राध्यापक डॉ. सुशांत का तबादला होने के बाद डीएमसीएच उपाधीक्षक व सह प्राध्यापक डॉ. सुरेंद्र कुमार को उनकी जगह यूनिट इंचार्ज बनाया गया। अब डॉ. कुमार उपाधीक्षक के अलावा अपनी यूनिट का काम भी संभालेंगे। उनके यूनिट इंचार्ज बनने पर चिकित्सकों ने शुक्रवार को केक काटकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर डॉ. कुमार ने कहा कि वे दोहरी जिम्मेदारी को पूरी तन्मयता से निभाएंगे। यूनिट को बेहतर ढंग से चलाने और यहां आनेवाले मरीजों के बेहतर इलाज की दिशा में उनका पूरा प्रयास रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...