पटना, नवम्बर 21 -- बिहार शांति मिशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रामनरेश सिंह ने बिहारशरीफ विधायक डॉ. सुनील कुमार को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि डॉ. सुनील कुमार को काम करने के लिए कम समय मिला। योग्य नेता को दुबारा मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना चाहिए। उनके मंत्री नहीं बनने से नालंदावासियों के मन में रोष एवं उदासीनता है। इसलिए भाजपा नेतृत्व को चाहिए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध कर डॉ. सुनील कुमार को दुबारा मंत्रिमंडल में जगह दिलवाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...