गोरखपुर, जून 19 -- गोरखपुर। यासमीन शरीफ वेलफेयर सोसाइटी, गोरखपुर के बैनर तले मोहल्ला बसन्तपुर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान साहित्यिक पत्रिका अदबी नशीमन के संपादक डॉ. सलीम अहमद और उर्दू विभाग, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के असिस्टेंट प्रो. डॉ. मुशीर अहमद सम्मानित हुए। सोसायटी के सेक्रेटरी डॉ. अशफाक अहमद उमर ने मेहमानों को गुलदस्ता और अंगवस्त्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष शहर के मशहूर शायर अनवर जिया ने किया। इस प्रोग्राम में शहर के नामवर आलोचक डॉ. मोहम्मद अशरफ, डॉ. दरखशा ताजवर और डॉ. महबूब हसन, असिस्टेंट प्रोफेसर, उर्दू विभाग, गोरखपुर विश्वविद्यालय बतौर मेहमान शरीक हुए। कार्यक्रम का संचालन अनवर जमाल और धन्यवाद ज्ञापन तौफीक साहिर ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...