औरैया, दिसम्बर 14 -- औरैया। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा औरैया एवं इटावा का त्रिवार्षिक निर्वाचन रविवार को आर्य समाज औरैया में ज्ञानचन्द्र सक्सेना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन में डॉ. सर्वेश कुमार आर्य को तीसरी बार सर्वसम्मति से निर्विरोध प्रधान मनोनीत किया गया। चुनाव में देवेशचन्द्र आर्य को उपप्रधान, सत्येन्द्र कुमार आर्य को मंत्री, सत्यभान गुप्ता को उपमंत्री तथा रामचन्द्र कश्यप को कोषाध्यक्ष बनाया गया। वहीं रामलखन आर्य को आर्यवीर दल का अधिष्ठाता और राजेश आर्य को भूसम्पत्ति विभाग का दायित्व सौंपा गया। बैठक में संरक्षक के रूप में कई वरिष्ठजनों को मनोनीत किया गया। निर्वाचन में औरैया सहित इटावा व आसपास के क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डॉ. सर्वेश कुमार आर्य के पुन: प्रधान चुने जाने पर शहर के गणमान्य नागरिकों, चिकित्सकों व पत...