रामनगर, अप्रैल 10 -- रामनगर। उर्दू साहित्य में दीर्घकालीन सेवा के लिए प्रो. उन्वान चिश्ती सम्मान से नवाजे गए डॉ. सगीर अशरफ का गुरुवार को सरोकार साहित्यिक संस्था ने पालिका सभागार में स्वागत किया। मुख्य अतिथि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी, प्रो. गिरीश चंद्र पंत, सरोकार साहित्य संस्था के अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश मिश्र ने सगीर अशरफ को अंगवस्त्र, सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गणेश रावत, डॉ. असलम कोहरा, डॉ. सबाहत हुसैन, डॉ. अशोक कुमार जोशी, साहित्यकार राजा राम विद्यार्थी, कहानीकार मितेश्वर आनंद, डॉ. मूल चन्द शुक्ल, मोहन नैनवाल, पंकज कौशिक, विक्रम शर्मा, मानसी, रुबीना, रेश्मा बी रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...