सहारनपुर, अगस्त 29 -- जोशलिन डायबिटीज मैनेजमेंट सोसायटी, हार्वर्ड मेडिकल स्कूल बोस्टन (अमेरिका) ने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजीव मिगलानी को 21वीं सेंचुरी में एडवांस डायबिटिक मैनेजमेंट पाठ्यक्रम पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। हार्वर्ड मेडिकल स्कूल बोस्टन अमेरिका के द्वारा जुलाई 2024 से अप्रैल 2025 तक डायबिटीज के मैनेजमेंट का एक अत्याधुनिक ऑनलाइन कोर्स चलाया गया, जिसमें देश-विदेश से बहुत से चिकित्सकों ने सहभागिता की। उत्तराखंड व पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सहारनपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजीव मिगलानी ने डायबिटीज मैनेजमेंट के इस एडवांस पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। इसको लेकर को सफलतापूर्वक यह पाठ्यक्रम पूर्ण करने पर सर्टिफिकेट आफ कंपलीशन प्रदान किया। डॉ. संजीव मिगलानी भारत में शुगर की संस्थाएं आएसएसडीआई व यूपडीए के आजीवन सदस्य...