मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डॉ. संजय पंकज की लोकप्रियता साहित्य से लेकर विस्तृत सामाजिक सरोकार तक है। एक साहित्यकार के रूप में जहां ये राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हैं, वहीं संस्कृतिकर्मी और सामाजिक होने के नाते जनप्रिय हैं। ये बातें शुक्रवार को साहित्यकारों ने अभिनंदन समारोह में कहीं। मिशन भारती रिसर्च इनफॉरमेशन सेंटर, बिहार गुरु, नव संचेतन, संस्कृति संगम, प्रेमसागर, नूपुर कलाश्रम, पहरुआ, उजास, राष्ट्रीय रंगलोक, कायाकल्प, महाकवि राम इकबाल सिंह राकेश स्मृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में मिठनपुरा में हिंदी गीत कविता के चर्चित रचनाकार डॉ. संजय पंकज के जन्मदिन पर प्रणव पर्व का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. अमिता शर्मा, डॉ. रामेश्वर द्विवेदी ने कहा कि इनकी रचना में परंपरा के साथ ही समय का मजबूत स्वर है। मुख्य वक्ता प्र...