दरभंगा, दिसम्बर 30 -- दरभंगा। कड़ाके की ठंड को देखते हुए गुंजन एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कंबल वितरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक डॉ. मृदुल कुमार शुक्ला ने वार्ड संख्या 44 के वार्ड पार्षद बिट्टू कुमार को जरूरतमंदों में वितरण हेतु कंबल सौंपे। यह अभियान भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर शुरू किया गया है। डॉ. शुक्ला ने कहा कि कमजोर वर्गों की सेवा ही सच्ची राष्ट्रसेवा है। वहीं, पार्षद बिट्टू कुमार ने पहल के लिए आभार जताते हुए कंबल शीघ्र वितरण का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...