दरभंगा, नवम्बर 28 -- बेनीपुर। एमएलसी सुनील चौधरी की मां के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मृदुल कुमार शुक्ला ने एमएलसी के आवास पर पहुंचकर उनकी माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मां का आशीर्वाद जीवनभर हमारी ढाल बनकर साथ चलता है। मां का जाना जीवन की सबसे बड़ी क्षति है। इसकी भरपाई संभव नहीं है। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया। मौके पर राज कुमार झा राजू, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी झा अविनाश कश्यप, अमित झा, सुधांशु चौधरी आदि थे। मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कमतौल। दुधिया गांव के वार्ड दो निवासी विनोद यादव ने गांव के ही अजीत यादव, अर्चना देवी एवं रीता देवी के विरुद्ध बीते बुधवार को कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें उसने कहा है कि गत 11 अक्टूबर को अपराह्न करीब ...