दरभंगा, जनवरी 9 -- दरभंगा। देवघर जाने वाले कांवड़ियों की सेवा के लिए बाबा केशवेश्वरनाथ देव मंदिर, कबिलपुर परिसर में गुंजन एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मार्गदर्शन भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ. मृदुल कुमार शुक्ला ने किया। कड़ाके की ठंड में सेवा सामग्री पाकर कांवड़ियों ने संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अविनाश कश्यप सहित कई कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने इसे सेवा और समर्पण का उदाहरण बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...