सीतामढ़ी, अगस्त 25 -- सीतामढ़ी। बिहार वेटलिफ्टर्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष डॉ. शिप्रा सोनी को रविवार को क्राउन प्लाजा होटल अहमदाबाद में आयोजित वार्षिक आम सभा की बैठक इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन की कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चुना गया है। उनका कार्यकाल वर्ष 2025 से 2029 तक रहेगा। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बिहार वेटलिफ्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण ओझा, उपाध्यक्ष अतुल कुमार,तकनीकी समिति अध्यक्ष डॉ. रजनीश भास्कर, पूर्व अध्यक्ष अरुण केसरी, महासचिव उपेंद्र कुमार, सीतामढ़ी जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव सतीश कुमार व पूरे बिहार के खेलप्रेमियों ने डॉ. शिप्रा सोनी को हार्दिक बधाई दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...