मधुबनी, जुलाई 17 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। पंडौल प्रखंड के मधेपुरा गांव निवासी व फखरुद्दीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, दरभंगा के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) शशि भूषण राय को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के शिक्षा संकाय का डीन नियुक्त किया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा इस आशय की आधिकारिक अधिसूचना 15 जुलाई को जारी की गई, जिससे शिक्षाजगत में हर्ष और गर्व की अनुभूति की जा रही है। प्रोफेसर राय की यह नियुक्ति उनकी वर्षों की शैक्षणिक प्रतिबद्धता, उत्कृष्ट प्रशासनिक दक्षता एवं नवाचारशील नेतृत्व क्षमता को मान्यता देने वाला महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है। वे शिक्षण, अनुसंधान और अकादमिक नेतृत्व में लम्बे समय से सक्रिय रहे हैं और शिक्षक प्रशिक्षण के क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। कॉलेज के सचिव डॉ. नजीब अख्तर ने इस उपलब्धि पर...