मधुबनी, अप्रैल 10 -- मधुबनी, एक संवाददाता। रामकृष्ण महाविद्यालय, मधुबनी स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र (कोड - 0557) में डॉ. शशिभूषण कुमार ने अध्ययन केंद्र के समन्वयक के रूप में विधिवत पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. अनिल कुमार मंडल ने उन्हें इग्नू द्वारा निर्गत नियुक्ति पत्र सौंपा तथा बुके एवं माला पहनाकर स्वागत किया। डॉ. शशिभूषण कुमार की यह नियुक्ति इग्नू दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र द्वारा अनुमोदित की गई है। उन्होंने इस अवसर पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा एवं पारदर्शिता से करने की प्रतिबद्धता जताई। साथ ही उन्होंने कहा कि वे इग्नू केंद्र के माध्यम से छात्रों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। मौके पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. मंडल ने कहा कि डॉ....