भागलपुर, जुलाई 2 -- भागलपुर। मंदरोजा स्थित प्रगति शिक्षण संस्थान में मंगलवार को सामाजिक संस्था स्वाभिमान द्वारा डॉक्टर डे पर स्व़ डॉ. विधान चंद्र राय की 143वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की। उद्घाटन रंजन कुमार राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उपस्थित सदस्यों ने डॉ. राय के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने बताया कि डॉ. राय का जन्म 1 जुलाई 1882 में पटना जिले के बांकीपुर में हुआ था। वे पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री, चिकित्सक और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने कई बड़े अस्पतालों की स्थापना भी की है। मौके पर प्रेम कुमार सिंह, डॉ. संतोष ठाकुर, राजीव रंजन, गोपाल महतो, डॉ. संजय कुमार, अजय शंकर समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...