प्रयागराज, मार्च 27 -- झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। साहित्यकार डॉ. विजयानन्द को उनकी दीर्घकालीन साहित्य सेवा के लिए सरदार पटेल विश्वविद्यालय गुजरात के सभागार में सम्मानित किया गया। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. निरंजन भाई पटेल ने की। संयोजन हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार मेहरा तथा अंकुर ने किया। इस अवसर पर डॉ विजयानन्द ने " साहित्य और रेडियो के अंतर्संबंध " पर व्याख्यान दिया। उन्हें मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी का एक लाख रुपये का अखिल भारतीय कविता पुरस्कार तथा हिंदुस्तानी एकेडेमी प्रयागराज का दो लाख रुपये का भारतेंदु हरिश्चंद्र सम्मान 2019 में प्राप्त हो चुका है। वैश्विक हिंदी महासभा, अखिल भारतीय हिंदी परिषद भारत के लगभग सभी प्रांतों के पदाधिकारियों तथा प्रयागराज के बुद्धिजीवियों ने उन्हें इस सम्मान के लिए बधाई दी है।

हिंदी हि...