प्रयागराज, अप्रैल 14 -- प्रयागराज। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में प्रवक्ता डॉ. विकास सिंह को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का उप सचिव नियुक्त किया गया है। आयोग में उप सचिव के चार पद हैं। डॉ. विकास सिंह की नियुक्ति से पहले केवल एक उप सचिव डॉ. शिवजी मालवीय की तैनाती थी। अब दो उप सचिव हो जाएंगे। हालांकि इसके बावजूद दो पद अब भी रिक्त हैं। शासन के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी की ओर से 11 अप्रैल को जारी आदेश में डॉ. विकास को तीन साल के लिए तैनात किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...