पिथौरागढ़, मई 26 -- पिथौरागढ़। जनपद में शिक्षा स्वास्थ्य सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने पर डॉ. पीआर लोहिया को हिमालय मस्तक फाउंडेशन की महामंत्री किरण भट्ट ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान हिमालय मस्तक फाउंडेशन के अध्यक्ष व उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संगठन के केंद्रीय महामंत्री बसंत भट्ट ने कहा कि जनपद व राज्य में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए फाउंडेशन ऐसे लोगों को सम्मानित कर रहा है। बताया कि यह अभियान अब जारी रहेगा। इस दौरान नन्हीं चौपाल से विमला भट्ट व विप्लव भट्ट ने भी अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...