नैनीताल, नवम्बर 22 -- नैनीताल। पटवाडांगर में आयोजित कॉनक्लेव में कुमाऊं विश्वविद्यालय, भीमताल परिसर के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सह-प्राध्यापक डॉ. रिशेंद्र कुमार को सीनियर कैटेगरी में ओरल प्रेजेंटेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें यूसीबी के निदेशक डॉ. संजय कुमार की ओर से प्रदान किया गया। डॉ. रिशेंद्र ने अपने शोध प्रेजेंटेशन में सॉलिडगो नैनो पार्टिकल्स के एंटीऑक्सीडेंट एवं एंटीमाइक्रोबियल गुणों पर विस्तृत चर्चा की, जिसे विशेषज्ञों ने सराहनीय बताया। उनकी इस उपलब्धि पर डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी और प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...