सीवान, सितम्बर 6 -- सीवान। पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद और दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर शहर से सटे कनिष्क बिहार (सीवान - मैरवा रोड) स्थित दून प्रेप स्कूल में शुक्रवार को डॉ. राधाकृष्णन के जीवन व शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को याद किया गया।स्कूल के डायरेक्टर टीके मिश्रा ने बताया कि डॉ. राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था। उन्होंने अपना पूरा जीवन ज्ञान व शिक्षा के प्रसार के लिए समर्पित कर दिया। कहा कि उनके विचार सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...