भागलपुर, दिसम्बर 4 -- बिहपुर प्रखंड स्थित कांग्रेस भवन और शहीद गेट के पास बुधवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 142वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद इरफान आलम ने किया। मो. इरफान ने कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के आदर्श और विचार आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। उन्होंने नौ जून की उस ऐतिहासिक घटना का जिक्र किया जब स्वराज आश्रम के बगीचे में स्वयंसेवकों की सभा में अंग्रेज पुलिस ने क्रूरता से लाठीचार्ज किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...