सुल्तानपुर, जनवरी 21 -- सुलतानपुर। वरिष्ठ फिजीशियन एवं हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव श्रीवास्तव को लखनऊ में क्लीनिकल कार्डियो डिवेट सोसाइटी की ओर से आयोजित सम्मान समरोह में सम्मानित किया गया। डॉ.राम मनोहर लोहिया संस्थान में वेस्ट कार्डियों अवार्ड 2026 से डायरेक्टर डॉ. सीएम सिंह ने बिहार के गया मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ. एएन राय, झांसी मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ. पीके जैन, गुडगांव के डॉ.एएन तनेजा,केजीएमयू लॉरी के एचओडी डॉ.वीएस नारायण ने उन्हें सम्मानित किया। इसके पहले डॉ.श्रीवास्तव को बेस्ट ईको कार्डियोग्राफी से सम्मानित किया गया था। पूर्व आईएमएस अध्यक्ष डॉ. श्रीवास्तव के सम्मानित होने पर डॉक्टरों ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...