दरभंगा, जनवरी 9 -- दरभंगा। नालंदा में आयोजित भव्य समारोह में शिक्षाविद पब्लिक स्कूल दरभंगा, बेला के प्राचार्य डॉ. राजा राम चौरसिया को सार्क जर्नलिस्ट फोरम द्वारा अंतरराष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके दीर्घकालीन योगदान, शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं समावेशी शिक्षा के लिए दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद रहे। देश-विदेश से आए विद्वानों ने डॉ. चौरसिया के कार्यों की सराहना की। सम्मान ग्रहण करते हुए उन्होंने इसे समाज और शिक्षा के प्रति दायित्व की प्रेरणा बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...