श्रीनगर, सितम्बर 26 -- गढ़वाल विवि के राजनीति विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. राकेश नेगी अनंत को लंदन स्कूल ऑफ डिजिटल बिजनेस ब्रिटेन यूनाइटेड किंगडम द्वारा फैकल्टी ऑफ द ईयर अवॉर्ड से आभाषी मंच पर सम्मानित किया गया। डॉ. नेगी को यह अवॉर्ड ज्ञान की शक्ति से विश्व समाज में गरीब, असहाय, बच्चों की मानव विकास एवं विश्व शांति मिशन तथा स्कूल ऑफ लाइफ पीस मिशन के माध्यम से शून्य से शिखर तक ले जाने का सेवा भाव करने पर प्रदान किया गया है। अभी तक 5000 छात्र छात्राओं से अधिक बच्चों को डॉ. राकेश नेगी अनंत अपने विचारों से मोटिवेशन टॉक के द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर व्याख्यान दे चुके हैं। डॉ नेगी अनंत ने बताया कि लंदन स्कूल ऑफ डिजिटल बिजनेस ब्रिटेन द्वारा उन्हें ग्लोबल एजुकेशन (लीप 2025) का फैकल्टी ...