रुडकी, सितम्बर 2 -- रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल के सक्रिय सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष प्रो. रजत अग्रवाल को रोटरी इंटरनेशनल मंडल के जोन 25 में जोनल लर्निंग फैसिलिटेटर का दायित्व सौंपा गया है। डॉ. अग्रवाल वर्तमान में आईआईटी रुड़की के प्रबंधन अध्ययन विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यह उपलब्धि उनकी निष्ठा और सेवा भावना का परिणाम है। जिससे न केवल उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा बढ़ी है, बल्कि क्लब की साख में भी वृद्धि हुई है। क्लब के सभी सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि वे अपने नए पद पर भी समाज सेवा और समर्पण की मिसाल कायम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...