चम्पावत, जून 23 -- लोहाघाट। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डॉ.मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। पालिका सभागार में सोमवार को मंडल अध्यक्ष गिरीश कुंवर की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा हुई। जिला संयोजक सतीश पांडेय ने डॉ. मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक महेश बोहरा और मोहित पाठक ने विचार रखे। इस दौरान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष बगौली, देवेंद्र अधिकारी, गौरव पांडेय, राजू गड़कोटी, पंकज ढेक, देवेंद्र पाटनी, युगल धौनी, नरेश फर्त्याल, कैलाश पांडेय, नर सिंह धौनी, डुंगर प्रथौली, हर्षित फर्त्याल, चंद्री चंद ने श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...