नोएडा, अगस्त 8 -- ग्रेटर नोएडा। आईआईएमटी विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित आईआईएमटी लैडर बिजनेस फाउंडेशन के जनरल मैनेजर डॉ. मयंक राज को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन 2025 में लीडरशिप अवार्ड फॉर इनक्यूबेशन इम्पैक्ट से नवाजा गया है। इस सम्मेलन में मुख्यातिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रहे। इसके साथ ही राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी फोरम के अध्यक्ष प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे और दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह इस प्रोग्राम में पहुंचे। इस उपलब्धि पर आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ मयंक अग्रवाल ने कहा है कि यह गर्व की बात है कि इतने बड़े मंच से आईआईएमटी लैडर बिजनेस फाउंडेशन के जनरल मैनेजर को सम्मानित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...