अलीगढ़, अगस्त 3 -- अलीगढ़। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला ने रामघाट रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में हरियाली तीज का उत्सव धूमधाम से मनाया। यह कार्यक्रम इंद्रधनुषी रंगों से भरा था, जिसमें तीज के साथ-साथ रक्षाबंधन और मित्रता दिवस का भी समागम हुआ। डॉ.ममता श्रीवास्तव को तीज मल्लिका चुना गया। महासभा की महिलाओं ने तीज के गीतों पर खूब नृत्य किया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रतिमा श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, नए सदस्यों पूनम और मधु का माला पहनाकर स्वागत हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 'तीज मल्लिका' का चुनाव था, जो एक खेल के जरिए किया गया। इसमें डॉ. ममता श्रीवास्तव को तीज मल्लिका चुना गया। दीप्ति सक्सेना ने सभी सदस्यों को राखी और मेहंदी भेंट की। वहीं, सारिका सक्सेना, प...