अल्मोड़ा, अगस्त 4 -- एबीवीपी की नगर इकाई का सोमवार को गठन हुआ। इसमें डॉ. ममता पंत को नगर अध्यक्ष, रोहित कुमल्टा को नगर मंत्री, कार्तिक जोशी,जया बिनोली, भास्कर जोशी, हिमांशु भट्ट व ऋतिक नेगी को नगर सह मंत्री, डॉ. अर्चना लोहनी व डॉ. नरेश पंत को नगर नगर उपाध्यक्ष बनाया गया। यहां प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत, जिला प्रमुख डॉ. गौरव कर्नाटक, जिला संयोजक राहुल कनवाल, दिव्या जोशी, सौरभ चंद्र, तोषता पांडेय, हीना पांडेय, लकी जोशी, लक्ष्मी रानी, पारस, लोकेश, मनन, मनीषा जोशी, दीपिका बिष्ट, नीरज टाकुली, लक्ष्य मेहता, युवराज सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...