दरभंगा, अप्रैल 29 -- दरभंगा। लनामिवि के पीजी संस्कृत विभाग की प्राध्यापिका डॉ. ममता स्नेही को पंडित हरि नारायण झा एवं पंडित शिव नारायण झा शैक्षणिक एवं सामाजिक सहयोग न्यास, हाटी, सरिसवपाही के वार्षिक समारोह में मिथिला रत्न सम्मान-2025 प्रदान किया गया। इन्हें यह सम्मान संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति प्रो. देव नारायण झा के हाथों प्राप्त हुआ। सम्मान मिलने पर सोमवार को संस्कृत विभाग में शिक्षक-कर्मियों ने डॉ. स्नेही को बधाई व शुभकामनाएं दी। छात्रसंघ चुनाव में जीत से आइसा में खुशी दरभंगा। जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में आइसा की जीत पर संगठन में खुशी की लहर है। प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद पर बिहार निवासी नीतीश कुमार, उपाध्यक्ष पद पर मनीषा और महासचिव पद पर मुन्तेहा फातिमा ने भारी मतों से जीत हासिल की है। कहा कि जेएनयू की यह जीत संव...